रायसेन । ज़िले के पुलिस कर्मी की बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 498 बी रैंक मिली हे।दिव्या यादव सांची में पदस्थ सहायक निरीक्षक पुलिस राजू यादव की बेटी हे।
एएसआई राजू यादव की बेटी ने हासिल किया ये मुक़ाम। दिव्या यादव ने अपनी मेहनत से 498 रैंक हासिल गई हे। रात दिन की कड़ी मेहमनत से दिव्या यादव ने ये सफलता अर्जित की हे।। दिव्या के पिता साँची थाने में एएसआई के पद पर पुलिस हे। दिव्या यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। बेटी की कामयाबी पर माता सहित पूरे पुलिस महकमे में ख़ुशी की लहर हे।