राजगढ़। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज आजीविका संवाद के दौरान समूह महिलाओं की प्रयासों को झुक कर नमन किया। साथ ही कहा कि सभी की कहानियां दूसरी महिलाओं के लिए आदर्श उदाहरण है।
इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव, सांसद रोडमल नागर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 40 महिलाओं से संवाद किया। मालवा डेरी के अध्यक्ष, सुंदर डेयरी के संचालक, गेहूं उपार्जन केंद्र संचालित करने वाली महिलाएं, नल जल योजना संचालित करने वाली महिलाएं,सीएलएफ अध्यक्ष, बैंक सखियां, साबुन, पापड़, मसाले निर्माण करने वाली महिलाएं सहित विभिन्न गतिविधियों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित हुई।
संवाद के उपरांत श्री सिंधिया ने एक एक महिला के समीप पहुंचकर उनके उत्पाद को देखा तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके उपरांत आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजीविका मिशन द्वारा किए गए प्रयासों को पत्रकारों के समक्ष प्रमुखता से प्रस्तुत किया।
सभागार के बाहर सभी महिलाओं द्वारा जब ग्रुप फोटो की मांग की गई तब केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सभी के प्रयासों के लिए झुककर नमन किया तथा पत्रकारों से महिलाओं की कहानियों को प्रचारित करने की बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रही।