Let’s travel together.

आचार संहिता में हूटर बजाने से रोका तो.. कार सवार ने खुद को मंत्री समर्थक बताकर खींची पुलिसकर्मी की वर्दी

0 30

इंदौर। : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खजराना थाना क्षेत्र में रात को रूटीन चेकिंग में ट्रैफिक सिपाही और एसआई और पुलिसकर्मियों के साथ एक कार सवार युवक ने अभद्रता की। पुलिस जवान की वर्दी फाड़ दी और जवान से बदसलूखी करने लगा घटना का विडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार सवार कारण धारीवाल खुद को एक मंत्री समर्थक बता रहा था। जबकि उसका पिता स्वर्ण सिंह सोंटा अपराधी प्रवर्ति का और मंत्री तुलसी सिलावट का समर्थक है।

इसके बाद अफसरों को मामले की जानकारी दी गई और उसे थाने लाया गया जानकारी के अनुसार जैसे ही उस पर पुलिस ने एफाआईआर दर्ज की आरोपी कारण धारीवाल थाने से फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई और उसके ठिकानों पर दबिश दी।

वहीं पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की टावर लोकेशन निकली जो इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में मिली जिसपर टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी कारण धारीवाल को कार सहित गिरफ्तार किया है। दरअसल करण धारीवाल को पुलिस ने खजराना इलाके के रोबोट चौराहे से रविवार रात शराब के नशे में पकड़ा था। बताया जाता है कि नशे में होने के साथ कार पर काली फिल्म और हूटर भी लगे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811