Let’s travel together.

पंजाब विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या, दुकान में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

0 61

पंजाब के आनंदपुर साहिब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय अध्यक्ष और नेता विकास प्रभाकर की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने प्रभाकर की दुकान के अंदर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना दोपहर करीब पौने पांच बजे हुई, जब हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि मृतक विकास प्रभाकर को करीब तीन महीने पहले ही अध्यक्ष नियुक्त किए गया था. उनकी बॉडी दुकान के अंदर ही खून से लथपथ पाई गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रभाकर के सिर पर पीछे हमला किया गया है. हमला किसी नुकीले हथियार से हुआ है, क्योंकि उसके सिर पर जो घाव हैं उन्हें देखकर ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है.

हत्यारे मौके से फरार

हमले के तुरंत बाद प्रभाकर दुकान के अंदर ही गिर पड़ा. घटना के फौरन बाद, आनन-फानन में आस-पड़ोस के दुकान वालों ने उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए हैं, उन्हें अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है.

किसने हत्या की है और किस इरादे से, इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस CCTV के जरिए हत्यारों की पहचान में जुटी हुई है. लेकिन फिलहाल कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

CCTV फुटेज से हो रही पहचान

जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है उसमें ये देखा जा सकता है कि दो युवक, काले रंग की बाइक से प्रभाकर की दुकान पर आए थे. कुछ देर दुकान पर रुकने के बाद वो चले गए. जिसके बाद ही जब एक अन्य शख्स दुकान के अंदर घुसा तो उसने प्रभाकर को जमीन पर, खून से लतपत पड़ा हुआ देखा.

बीजेपी के जिला महामंत्री की प्रतिक्रिया

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या पर बीजेपी के जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार की निंदा की है. उन्होंने राज्य सरकार और पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. सवाल खड़े करने के साथ-साथ महामंत्री ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811