रायसेन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायसेन श्री अरविन्द कुमार दुबे के निर्देश पर, सहायक आयुक्त आबकारी, श्रीमति वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता जिले में प्राभावशील होने से आबकारी

विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलाया गया जिले मे गठित उडनदस्तो (फलाईंग स्कॉट टीम) द्वारा आदर्श आचार संहिता अवधि से दिनांक 13 .04.2024 तक कुल130 प्रकरणों में देशी / विदेशी / हाथ भट्टी मदिरा मात्रा 1100बल्क लीटर एवं लाहन 26000 किलो ग्राम जप्त की गई है। जप्त मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 2822000/- है।

श्रीमति वंदना पाण्डेय, सहायक आयक्त आबकारी रायसेन द्वारा बताया गया है अवैध मदिरा का संग्रहण, परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग निरंतर फील्ड मैं कार्यवाही कर रहा है लोकसभा निर्वाचन अवधि 2024मैं आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराया जाएगा आगामी दिनों मैं भी विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।