यशवंत सराठे बरेली रायसेन
हरिओम नगर हनुमान मंदिर के पास चल रही मां शिव पुराण कथा के आज पंचम दिवस पर कथा व्यास ब्रह्मचारी सनातन धर्म आचार्य पंडित राकेश मिश्रा बड़े सरकार जी ने अपने श्री मुख से कहा कि शिव पुराण में भगवान भोलेनाथ एवं मां जगत जननी पार्वती के विवाह की कथा का विवरण है मां पार्वती जगत जननी का जन्म भी नवरात्रि के पर्व अष्टमी के दिन हुआ था यह शिव पुराण में इसका उल्लेख है

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि ब्रह्मा जी ने नवरात्रि में ही सृष्टि की रचना दुर्गा आदि शक्ति के रूप में की थी उन्होंने कहा कि जहां राम जी हनुमान जी का निवास वहां आसपास अनर्थ होता ही नहीं है देश में इतनी बड़ी महामारी आई मगर भगवान के प्रताप से सब कुछ ठीक-ठाक हो गया इसके साथ ही मंच के समीप विराजमान जाने-माने कथाकार गोपाल दास जी रामायणी जी ने भी रामचरितमानस पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर में मां जगत जननी मां भगवती सीता एक ही है और उनका हम पूजा पाठ करते हैं ईश्वर हम सबको आशीर्वाद प्रदान करता है आज कथा श्रवण करने बरेली हिंदू सब समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा बरेली नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी महेंद्र कुमार वर्मा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा सचिव अखिल खरे वरिष्ठ नेता भूपेन चौधरी राजेश कुमार राय उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा महेश धाकड़ के साथ बड़ी संख्या में नगर वासी कथा श्रवन का आनंद लें रहे थे।