अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायसेन नगर द्वारा युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर वाहन रैली का आयोजन
रायसेन 12 जनवरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्वामी विवेकानंद भारत माता का स्वरूप बनाकर वाहन रैली निकाली गई ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायसेन नगर द्वारा 12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली संस्कार पब्लिक स्कूल से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रेसिडेंसी शासकीय महाविद्यालय में पहुंची ।
भारत माता प्रतिभा चौहान ,स्वामी विवेकानंद पालक राय ,रानी लक्ष्मीबाई वैशाली राय को बनाया। अतिथि के रूप में राकेश शर्मा , भूपेंद्र वर्मा, अशोक राठौर, एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी योगेश कुमार मौजूद रहे।
जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अहम भूमिका है जब भी कोई राष्ट्र विरोधी गतिविधि देश के अंदर होती है तो विद्यार्थी परिषद उसका सामना करती हूं सबसे पहले खड़ी होती है एवं उसका पुरजोर विरोध करते हुए आवाज को हमेशा के लिए समाप्त करती है । छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति करते हुए युवाओं को प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।