महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले कोचिंग संचालक को कोर्ट ने भेजा जेल, पुलिस को नहीं मिली रिमांड
रतलाम। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अंग्रेजी सिखाने के कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं का शारीरिक शोषण करने व उनके अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार विजन कोचिंग के संचालक आरोपित 40 वर्षीय संजय पोरवाल पुत्र मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिए, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
बैंक खातों और लैपटॉप की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बुधवार को संजय पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कोचिंग सेंटर की तलाशी लेने पर वहां पीछे एक कमरा पाया गया था। कमरे से शराब की बोतलें, महिलाओं के अंतर्वस्त्र, अन्य 20 जोड़ कपड़ों के अलावा आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन, लैपटॉप, 10 मेमोरी कार्ड, एक पेन ड्राइव, चार यूएसबी डाटा स्टोर आदि बरामद किए थे। अब तक की जांच में यह पाया गया है कि उसने दस-ग्यारह महिलाओं से दोस्ती कर उनसे शारीरिक संबंध बनाकर उनके अश्लील वीडियो बनाए थे। उसके फोन में महिलाओं के 450 से अधिक वीडियो व फोटो पाए गए। उसके बैंक खातों, लैपटाप, मेमोरी कार्ड आदि की जांच की जा रही है।