तीन व्यापारियों की सड़क दुर्घटना में परभणी महाराष्ट्र में मौत,सागर मप्र के थे व्यापारी,इन्दौर में रहकर कर रहे थे व्यापार
परभणी महाराष्ट्र।सागर निवासी और हाल में इंदौर में रह रहे तीन रेडीमेड व्यापारियों की परभणी महाराष्ट्र में 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार में ड्राइवर सहित बाहुबली कॉलोनी निवासी संजय जैन 55 वर्ष पिता विजय कुमार जैन पेटी कोट वाले कंफर्ट्स मेंस वियर राजवाड़ा के पास इंदौर, संतोष कुमार जैन बाहुबली कॉलोनी वाले इंदौर और संजय जैन 48 वर्ष सिमरिया अनंतपुरा तहसील देवरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई घटना की सूचना दो घंटे बाद इंदौर पहुंची बताया जाता है तीनों व्यापारी रेडीमेड कपड़ों के सैंपल लेकर के महाराष्ट्र क्षेत्र में गए थे घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिवारों में शोक व्याप्त हो गया। सभी का अंतिम संस्कार इंदौर में 11 अप्रैल को सुबह होगा