Let’s travel together.

जीजाजी से मजाक पड़ा महंगा, गुस्से में साले को दांत से काटा

0 20

बिहार के भोजपुर में जीजाजी से मजाक महंगा पड़ गया. मजाक किए जाने से नाराज जीजा ने साले को दांत काट लिया. इसके बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. ये हैरान करने वाला मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर श्रीपाल गांव का है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लौहर श्रीपाल गांव में सोमवार की देर शाम बहनोई से मजाक को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया.

मामूली सा मजाक बड़े विवाद में तब बदल गया जब एक पक्ष के चंद्रभूषण कुमार ने रिश्ते के बहनोई को हंसी मजाक में कुछ अप्रिय शब्द बोले. इस बात को लेकर जीजाजी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने चंद्रभूषण को दांत काट लिया. तब दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुआ. मारपीट इतना भंयकर था कि 10 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए जाना पड़ा.

घायलों में 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल

घायलों की पहचान एक पक्ष के लौहर श्रीपाल गांव के रहने वाले सत्य नारायण दास की 45 वर्षीया मां चिंता देवी, उनकी 48 वर्षीय चाची मीना देवी, 25 वर्षीय बेटी सरिता देवी.नारायण दास की 26 वर्षीय बहन मेनका कुमारी, भाई 19 वर्षीय चन्द्रभूषण कुमार और रौशन कुमार शामिल है. दूसरे पक्ष से 70 वर्षीय दलसिंगार राम उनकी 65 वर्षीय पत्नी दुखनी देवी, 20 वर्षीय बेटी सुमित्रा कुमारी.बेटा बिगन राम शामिल है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस विवाद के बारे में चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि सोमवार को वो अपने कुछ दोस्तों के साथ दूसरे पक्ष के लड़कों के साथ पंचायत भवन में बैठे हुए थे. इसी बीच उनके बीच हंसी मजाक हुआ हंसीमजाक के दौरान रिश्ते में लगने वाले जीजाजी पर टोनबाजी की. जिसके बाद दोनों पक्षों के लड़कों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गया. वहीं दूसरे पक्ष की सुमित्रा कुमारी ने कहा कि चंद्रभूषण कुमार ने उसके जीजा को हंसी मजाक में कुछ उल्टा शब्द बोल दिया था. इस बात को लेकर उसके जीजा जी नाराज हो गए और चंद्रभूषण को दांत काट लिया. दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811