Let’s travel together.
Ad

पटना में वकील के घर बदमाशों ने फेंका बम, धुआं-धुंआ हुआ इलाका

0 24

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने एक वकील के घर पर बम से हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले वकील को फोन कर धमकी दी फिर उनके घर के आगे बम से हमला कर दिया. बम की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. मौहल्ले में दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच कर रही है.. पुलिस घटना के पीछे की मंशा खंगालने में जुटी है.

मामला पत्रकार नगर थानाक्षेत्र के कंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आए और वकील के घर सामने बम फोड़ कर मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

क्रिमिनल लॉयर है डॉक्टर प्रियदर्शी

वकील डॉक्टर प्रियदर्शी अपने परिवार के साथ कंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी के विधापुरी पार्क के ठीक बगल के मकान ओ/90 में रहते हैं. वह पिछले 20-22 साल से पटना सिविल कोर्ट में क्रिमिनल लॉयर के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस मामले में वकील डॉ. अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है.

उन्होंने बताया कि रविवार की रात वे अपने क्लाइंट पटना कमिश्नरी के उपसमहर्ता सूरज कुमार के साथ घर पर स्थित कार्यालय में मौजूद थे. इस दौरान उन्हें बाहर तेज आवाज सुनाई दी. बाहर निकले तो गेट के पास धुआं उठ रहा था. तब उनके स्टेनो रोहित कुमार ने बताया कि एक बाइक से दो युवक आए थे बम पटक कर भाग गए.

पुलिस से कहा बम नहीं पटाखा विस्फोट

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस बाइक की पहचान कर ली है जिसपर सवार होकर बदमावगश आए थे. वहीं पत्रकारनगर के थानाध्यक्ष ने बम विस्फोट से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि यह बम विस्फोट नहीं बल्कि घर के सामने बदमाशों ने पटाखा विस्फोट किया है. पुलिस इसमें शामिल शरारती तत्वों की पहचान कर रही है. मोटर साइकिल की पहचान हो गई है. जल्द ही बदमाशों की भी पहचान कर ली जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811