Let’s travel together.

‘लेस्बियन थी दिव्या पाहुजा, मांग रही थी लड़की और 30 लाख रुपये…’, होटल मालिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

0 65

हरियाणा की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक अभिजीत के मुताबिक, दिव्या समलैंगिक थी. उसे लड़कियों में दिलचस्पी थी. अभिजीत ने बताया कि दिव्या ने उसे खुद ये बात कही थी और एक लड़की की डिमांड भी की थी. जिसके बाद उसने मेधा को दिव्या की खातिर होटल बुलाया.

बता दें, दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई. गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में पेश चालान में अभिजीत के बयान लगाए हैं. अभिजीत ने ये भी बताया कि जब दिव्या ने उससे होटल में लड़की की डिमांड की तो उसने दिल्ली से मेधा को बुलाया था.

अभिजीत ने बताया कि दिव्या उससे 30 लाख रुपए की भी डिमांड रही थी. अभिजीत पहले ही उसे काफी रकम दे चुका था. लेकिन दिव्या बार-बार उससे पैसे मांग रही थी. जिस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने दिव्या को माथे पर सीधे गोली मार दी

बता दें, दिव्या की 2 जनवरी को गुरुग्राम के होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद उसकी लाश फतेहाबाद में भाखड़ा नहर से बरामद हुई थी. हालांकि, आरोपी अभिजीत के इन दावों की सच्चाई को लेकर अभी दिव्या के परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

‘दिव्या के साथ थे अवैध संबंध’

अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या से उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में हुई थी. अभिजीत ने अपने और दिव्या के अवैध संबंधों के बारे में भी बताया. अभिजीत ने बताया कि वो दिव्या को रुपए देता रहता था. उसके मुताबिक, वो दिव्या को अब तक साढ़े 3 लाख रुपए दे चुका था. जिसमें 1.40 लाख रुपए का मोबाइल और बाकी कैश शामिल है. हालांकि अब वह और पैसों की डिमांड करने लगी थी. अभिजीत ने बताया कि दिव्या बाद में उससे बहुत ज्यादा पैसे मांगने लगी. दिव्या ने 30 लाख रुपयों की मांग की. जब उसने पैसे देने से इनकार दिया तो कहने लगी कि वो सारी बातें उसके घरवालों और दोस्तों को बता देगी. इसी बात से वो परेशान था.

‘दिव्या ने की लड़की की डिमांड’

अभिजीत ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 3.15 बजे मैं बलराज और दिव्या को लेकर मिनी कूपर गाड़ी में गुरुग्राम होटल के लिए निकले. दोपहर को दिव्या ने उसे बताया कि वो लेस्बियन है. उसे कोई लड़की चाहिए. जिसके बाद मैंने मेधा को साढ़े तीन बजे फोन किया और होटल बुलाया.

दोस्तों को सौंपी दिव्या की डेड बॉडी

आरोपी अभिजीत की मानें तो दिव्या की रुपयों को लेकर डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थी. इसके बाद मैंने देसी पिस्टल से 2 जनवरी की शाम करीब 6 बजे दिव्या के माथे पर सामने से गोली मार दी. कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए मैंने अपने साथी बलराज और रवि बंगा को BMW कार और कैश देकर डेडबॉडी उन्हें सौंप दी थी.

नहर में फेंकी दिव्या की लाश

फिर दोनों आरोपियों ने दिव्या की लाश को पंजाब के पटियाला स्थित भाखड़ा नहर में फेंक दिया. दिव्या की लाश 12 दिन बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में टोहाना एरिया स्थित भाखड़ा नहर से बरामद हुई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811