Let’s travel together.
Ad

महरौनी जैन मंदिर चोरी मामले में यूपी पुलिस को मिली सफलता -एमपी में चोरी की मूर्तियां लेकर घूमता रहा चौर

0 145

-रायसेन जिले के सिलवानी में जमीन में गड़ाकर कुछ दिन तक रखी रहीं मूर्तियां
-यूपी की ललितपुर पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित किया गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन
बीते दिनों यूपी के महरौनी जैन मंदिर से हुई अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में ललितपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है साथ ही चोर से यह भी खुलासा हुआ कि वह चोरी की मूर्तियां लेकर एमपी में घूमता रहा और रायसेन जिले के सिलवानी में तो कुछ दिन मूर्तियों को जमीन में गड़ाकर भी रखा था।
जानकारी के मुताबिक महरौनी जैन मंदिर चोरी मामले को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना महरौनी पर पंजीकृत मु.अ.सं.-59/2024 धारा- 457/380/411 भादवि मे वाँछित 25 हजार रूपये के इनामिया शातिर अभियुक्त विसदेव आदिवासी पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी न्यू बस स्टेण्ड टीकमगढ थाना व जिला टीकमगढ म.प्र. हाल पता मुहल्ला कंचनपुरा कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के माल दो अदद पीतल की मूर्तियो जिनका वजन क्रमशः 8.806 कि.ग्रा. व 8.836 कि.ग्रा. मय 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ टीकमगढ बाईपास सुन्दरम् ढाबे के पास बहद कस्बा व थाना महरौनी से गिरफ्तार किया गया ।

रिश्तेदारी में आकर की थी चोरी
मूर्ति चोर विसदेव ने पूँछताछ में पुलिस को बताया कि वह 20.मार्च को गुना से महरौनी अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था और रात के समय जब वह वापस जा रहा था तब जैन मन्दरि की तरफ आ गया और एक लोहे की पट्टी से उसने जैन मंदिर के गेट के ताले को तोडकर अन्दर मंदिर मे घुस कर मंदिर मे रखी दोनो मूर्तियो को चुरा लिया था। उन दोनो मूर्तियो को मैने एक बोरे मे रखकर नहर के रास्ते से मडावरा में बने अपने डेरे पर पहुँच गया था ।

चोरी की मूर्तियों को मढाबरा से ले गया रायसेन के सिलवानी
पूंछताछ में मूर्ति चोर ने पुलिस को यह भी बताया कि वह दूसरे दिन मूर्तियो को लेकर मढाबरा से बस में बैठकर अपनी पत्नी के डेरे सिलवानी जिला रायसेन म.प्र. चला आया था और वहाँ पर कुछ दूर पर पानी की टंकी के पास उसने गड्‌ढे मे मूर्तियो को गाढ़ दिया था।

भोपाल में किया बेंचने का प्रयास
मूर्ति चोर सिलवानी में गड्ढे में मूर्तियां गढाने के बाद एमपी की राजधानी भोपाल गया वहाँ पर कबाडी वाले व दुकान दारो से चोरी की मूर्तियो को खरीदने के लिये सौदा करने की कोशिश की लेकिन कोई भी चोरी का माल खरीदने को तैयार नही हुआ। फिर वहाँ से वह वापस सिलवानी आया और मूर्तियो को गड्‌ढे से निकालकर बोरे में रखकर बैचने के उद्देश्य से टीकमगढ जा रहा था तभी पुलिस ने उसको पकड लिया।
पर्दाफाश में इन जांबाज पुलिस कर्मियों की रही अहम भूमिका
गिरफ्तार करने वाली टीम में.प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्र उ.नि. आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा महरौनी।
.उ.नि. अंकित कौशिक चौकी प्रभारी खितवास.प्रभारी SOG उ.नि. राहुल राठौर,मुख्य आरक्षी योगेन्द्र सिंह स्वाट टीम
हे.का. शीलेन्द्र सिंह, स्वाट टीमका. भानूप्रताप सिंह स्वाट टीम.मुख्य आरक्षी चालक दीपक दुबे, स्वाट टीम,सर्विलाइंस टीम मुख्य आरक्षी जिनेन्द्र,हे.का. प्रशान्त कुमार, सर्विलाइंस
का. रोहित कुमार, का. आमिर सर्विलाइंस की अहम भूमिका रही
जैन समाज ने यूपी पुलिस का जताया आभार
इस मामले में यूपी पुलिस के बरिष्ट अद्धिकारियो एवं ललितपुर महरौनी पुलिस द्वारा चोरी मामले का पर्दाफाश करने से जैन समाज मे खुशी है समाज के लोगो ने यूपी पुलिस का आभार व्यक्त किया उन्हें धन्यवाद दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811