भोपाल। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पैसे न होने का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद ही जनता के बीच चंदा मांगने पहुँचे। भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर दुकानदारों से चंदा मांगा।
इसे “एक वोट , एक नोट ” अभियान का नाम दिया गया है जो कि मध्यप्रदेश में इसी तरह चलाया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इसी तरह घर घर जाकर चुनाव के लिए वोट के साथ साथ चंदा भी मांगेंगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के इशारों पर सरकारी एजेंसियों ने कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं। इसलिए हम जनता के बीच जाकर उनसे पैसे मांगेंगे, हम जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के पैसे से लड़ेंगे।