Let’s travel together.

जेल गए केजरीवाल से बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, कहा- आप तो आरोप पर ही मांग लेते थे

0 63

शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे. केजरीवाल के जेल जाने के बाद बीजेपी ने उनसे (केजरीवाल) इस्तीफा मांगा है. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल तो आरोप पर इस्तीफा मांग लेते थे.

बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल जी के पक्ष में कल इंडिया गठबंधन का बड़ा मंच तैयार किया गया था लेकिन हिरासत से सियासत चलाने तो पहले से ही चलवा रहे थे लेकिन आज 15 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद भी उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिए.

पूरे कुंआ में भंग पड़ी है सब पीकर मस्त- सुधांशु त्रिवेदी

इंडिया गठबंधन के निरर्थक और अनावश्यक बयान देने वाले नेताओं को अब विचार करना चाहिए. त्रिवेदी ने कहा कि अन्ना जी पहले गुरु थे वो गुरु ही रह गए अब केजरीवाल जी के दूसरे गुरु लालू जी बन गए वो भी अब पीछे रह जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जी ने अब आतिशी और सौरव भारद्वाज का नाम ले लिया है जो विजय नायर के संपर्क में रहते हैं. अब यहां समझ नहीं आ रहा किसने पी है और किसने पिलाई. पूरे कुंआ में भंग पड़ी है सब पीकर मस्त हैं. शराब घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में सारी चीजें स्पष्ट होती जा रही हैं.

अरविंद केजरीवाल कब देंगे इस्तीफा?

वहीं, बीजेपी नेता शहजाह पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा कब सौंपेंगे. वो महज आरोप पर ही इस्तीफा मांगने लगते थे. अब आप जेल जाकर भी इस्तीफा नहीं दे रहे.

केजरीवाल तब चोरों से लड़ने की बात करते थे..

वहीं, साजिया इल्मी ने कहा कि 16 अगस्त 2011 को केजरीवाल ने 13 दिन 320 घंटे का अनशन किया था. केजरीवाल जी तब चोरों से लड़ने की बात करते थे और पर्चे लहराते थे. कल वही सारे चोर उनके बचाव में रामलीला मैदान में रैली की. केजरीवाल की सुनीता जी ने कहा कि कुछ ऐसे सुबूत हैं, जिनका केजरीवाल जी खुलासे करेंगे. वो कहां गया? केजरीवाल ने अब आतिशी और सौरव भारद्वाज का नाम लिया है. पुराने सभी साथियों को साइडलाइन कर ही दिया था. नए साथियों का क्या हश्र होगा अब दिखने लगा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811