भोपाल ।अटल बिहारी मंडल महिला मोर्चा द्वारा फागुन की बौछार रंगोत्सव कार्यक्रम एलिगेंट गार्डन कोलार रोड में आयोजित किया
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक ममता पवार ने बताया कि कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य ,रैंप वॉक ,फूलों की होली, फाग गीत के साथ राधा कृष्ण की भूमिका में पुरवा राय ने कृष्ण का वेश धरकर और ममता पवार ने राधा बनकर नृत्य संगीत के साथ पूरे आयोजन में मचाया धमाल
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता रामेश्वर शर्मा, पार्षद शोभना मारण ,बबीता डोंगरे, राजश्री नायक, नंदा कोवले ,वंदना पाठक सुलेखा अहिरवार ,सोनू मालवीय सहित बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने होली उत्सव में सहभागिता की संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन दूरदर्शन एंकर पुरवा राय ने किया