Let’s travel together.

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले पार्ट 3 की तैयारी शुरू, नाम भी फाइनल हो गया!

0 50

साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों ने भौकाल काटा हुआ है. कई बड़ी फिल्में अबतक सिनेमाघरों में आई भी नहीं है. इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की पिक्चर भी शामिल है. जो है- पुष्पा: द रूल. फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों पता लगा था कि, पिक्चर के लगभग हिस्से का शूट पूरा हो चुका है. वहीं ये अब पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है. लेकिन अब भी ‘पुष्पा’ के सीक्वल को रिलीज होने में पूरे 4 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में तीसरे पार्ट को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है. उसे सुनकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ये तो तय हो चुका है कि तीसरा इंस्टॉलमेंट भी आएगा. खुद अल्लू अर्जुन ने इस बात का हिंट दिया था.

बीतों दिनों तेलुगु डॉट कॉम नाम की वेबसाइट में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक कुछ अपडेट सामने आया था. ऐसा कहा जा रहा था कि, इस कहानी को सिंगल पार्ट में दिखाना मुमकिन नहीं है. यही वजह है कि, इसके लिए तीसरा पार्ट लाने का फैसला लिया गया है. वहीं ये जानकारी भी मिल रही है कि दूसरे पार्ट की शूटिंग खत्म होने के बाद सुकुमार और अल्लू अर्जुन तीसरे पार्ट के भी कई हिस्सों को शूट कर चुके हैं. पर अबतक इसकी ऑफिशियल जानकारी किसी के पास नहीं है. खैर, इसी बीच तीसरे पार्ट का नाम भी फाइनल हो गया है.

‘पुष्पा’ के तीसरे पार्ट का नाम फाइनल हो गया?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका की ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में आई थी. जिसे दुनियाभर में शानदार रिस्पॉन्स मिला. न सिर्फ फैन्स बल्कि हर किसी पर ‘पुष्पा’ का क्रेज देखने को मिल रहा था. कहीं गाने धमाल मचा रहे थे. तो कहीं डायलॉग्स और हुक स्टेप्स. खैर, इसे देखने के बाद मेकर्स ने बिना देरी किए हुए दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था. जो साल 2022 में हुआ. इस बार ‘पुष्पा: द रूल’ है. जिसकी शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. पिक्चर 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस पार्ट में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. वहीं पहली कहानी से बहुत कुछ बड़ा होने की बातें सामने आ रही है.

खैर, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही पार्ट 3 को लेकर बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आने लगे हैं. तेलुगु डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, तीसरे पार्ट का नाम Pushpa: The Roar होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, इसे फाइनल कर लिया गया है. वहीं जैसा टाइटल में दिख रहा है कहानी भी पुष्पा के राज की होगी. जहां आगे की कहानी को दिखाया जाएगा. लेकिन अबतक ऐसी खबरें आ रही हैं. मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का हर किसी को इंतजार है. यहां तक कहा जा रहा है कि, इसकी शूटिंग इस साल के आखिर से पहले पूरी होने की उम्मीद है. यानी साल 2025 तक तीसरा पार्ट आ सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811