भोपाल । गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक हरीश सिंह चौहान द्वारा भोपाल क्षेत्राधीन गुलमोहर शाखा कार्यालय में चल रहे राजभाषा कार्यों की विस्तृत जांच की गई तथा आंतरिक कार्यों में राजभाषा प्रयोग का निरीक्षण किया गया.
क्षेत्रीय प्रमुख बी आर रामकृष्ण नायक तथा श्री राजीव तिवारी, मुख्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. निरीक्षणकर्ता ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की।

गुलमोहर शाखा के शाखा प्रबंधक रजनीश पाटीदार और क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक सुनील सोन्हिया ने राजभाषा के सफल निरीक्षण की समुचित व्यवस्था की. इस अवसर पर लघु राजभाषा संगोष्ठी रखी गई जिसमें श्री चौहान ने राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रयोग को बढ़ाने का आव्हान किया. इस अवसर पर शाखा में हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने स्टाफ सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए अंत में क्षेत्रीय प्रमुख श्री नायक ने भोपाल क्षेत्र में राजभाषा के समुचित प्रयोग का आश्वासन दिया.