होली के हुड़दंग के बीच अर्ध विक्षिप्त महिला को पहुचाया महिला सहायता केंद्र अपराजिता माना
होली की रात अकेली महिला के साथ घट सकती थी कोई भी अप्रिय बारदात
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
बेंसे तो देशभक्ति जनसेवा पुलिस का काम ही है लेकिन कई बार पुलिस के लाख प्रयास के बाबजूद बड़ी बड़ी घटनाओ को वह चाहकर भी रोक नहीं पाती है वहीं कुछ मामले ऐंसे होते हैं जिनमे यदि पुलिस व्यस्तता के बाबजूद अन्य काम छोड़कर समय पर पहुचती है तो होने वाली बड़ी अप्रिय बारदात को होने से रोका जा सकता है जैंसा की होली के हुड़दंग के बीच होली की रात अभनपुर पुलिस ने सच्ची देशभक्ति जनसेवा का परिचय देते हुए समय पर पचेड़ा गांव पहुचकर किया और एक अर्ध विक्षिप्त महिला को रात कोभी सही जगह पहुचा दिया ओर उस महिला को संभवित किसी अप्रिय बारदात का शिकार होने से बचा लिया।
दरअसल होली के दिन सभी होली मनाने में व्यस्त थे होली के हुड़दंग के बीच रयपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला पुलिस भी पुररे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कसे हुए थी जिलेभर की तरह अभनपुर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि पचेड़ा गांव में एक अर्ध विक्षिप्त महिला अकेली घूम रही है होली के दौरान कोई अप्रिय घटना उसके साथ न हो जाये इसलिए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमल कुमार पाठक, (आईपीएस ) के निर्देशन में तुंरन्त पेट्रोलिनिंग पार्टी जिसमे उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू,सहायक उप निरीक्षक संतोष साहू,आरक्षक,धनेश रात्रे
सामिल थे उन्हें पचेड़ा गांव भेजा पचेड़ा पहुंचकर पेट्रोलिंग टीम ने उक्त विक्षिप्त महिला से पूछताछ की जिसमे उसने अपना नाम कमल निवासी नवरंगपुर उड़ीसा बताया लेकिन आगे और कुछ नहीं बता सकी स्थिति को देख टीम ने थाना प्रभारी को अवगत कराया व सच्ची देशभक्ति जनसेवा का परिचय देते हुए रात्रि में ही महिला सहायता केंद्र अपराजिता माना रायपुर में ले जाकर महिला को सुरक्षित भर्ती कराया यदि रात के समय ही सूचना मिलते ही पुलिस जनसेवा का परिचय न देती तो किसी बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था क्योकि होली के हुड़दंग में रात के समय एक अर्ध विक्षिप्त महिला का दूरस्थ गांव में होली के हुड़दंग के बीच सुरक्षित बचना संभव नहीं था ।