Let’s travel together.
Ad

अभनपुर पुलिस ने दिया सच्ची देशभक्ति जनसेवा का परिचय

0 132

होली के हुड़दंग के बीच अर्ध विक्षिप्त महिला को पहुचाया महिला सहायता केंद्र अपराजिता माना
होली की रात अकेली महिला के साथ घट सकती थी कोई भी अप्रिय बारदात

सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
बेंसे तो देशभक्ति जनसेवा पुलिस का काम ही है लेकिन कई बार पुलिस के लाख प्रयास के बाबजूद बड़ी बड़ी घटनाओ को वह चाहकर भी रोक नहीं पाती है वहीं कुछ मामले ऐंसे होते हैं जिनमे यदि पुलिस व्यस्तता के बाबजूद अन्य काम छोड़कर समय पर पहुचती है तो होने वाली बड़ी अप्रिय बारदात को होने से रोका जा सकता है जैंसा की होली के हुड़दंग के बीच होली की रात अभनपुर पुलिस ने सच्ची देशभक्ति जनसेवा का परिचय देते हुए समय पर पचेड़ा गांव पहुचकर किया और एक अर्ध विक्षिप्त महिला को रात कोभी सही जगह पहुचा दिया ओर उस महिला को संभवित किसी अप्रिय बारदात का शिकार होने से बचा लिया।
दरअसल होली के दिन सभी होली मनाने में व्यस्त थे होली के हुड़दंग के बीच रयपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला पुलिस भी पुररे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कसे हुए थी जिलेभर की तरह अभनपुर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि पचेड़ा गांव में एक अर्ध विक्षिप्त महिला अकेली घूम रही है होली के दौरान कोई अप्रिय घटना उसके साथ न हो जाये इसलिए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमल कुमार पाठक, (आईपीएस ) के निर्देशन में तुंरन्त पेट्रोलिनिंग पार्टी जिसमे उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू,सहायक उप निरीक्षक संतोष साहू,आरक्षक,धनेश रात्रे
सामिल थे उन्हें पचेड़ा गांव भेजा पचेड़ा पहुंचकर पेट्रोलिंग टीम ने उक्त विक्षिप्त महिला से पूछताछ की जिसमे उसने अपना नाम कमल निवासी नवरंगपुर उड़ीसा बताया लेकिन आगे और कुछ नहीं बता सकी स्थिति को देख टीम ने थाना प्रभारी को अवगत कराया व सच्ची देशभक्ति जनसेवा का परिचय देते हुए रात्रि में ही महिला सहायता केंद्र अपराजिता माना रायपुर में ले जाकर महिला को सुरक्षित भर्ती कराया यदि रात के समय ही सूचना मिलते ही पुलिस जनसेवा का परिचय न देती तो किसी बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था क्योकि होली के हुड़दंग में रात के समय एक अर्ध विक्षिप्त महिला का दूरस्थ गांव में होली के हुड़दंग के बीच सुरक्षित बचना संभव नहीं था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811