Let’s travel together.

शक्ति केन्द्र मगरधा,भारकच्छ खुर्द,डुमर पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ली बैठक

0 42

 

बूथ को मजबूत करें कार्यकर्ता – नरेन्द्र शिवाजी पटेल

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्रों का बैठकों का आयोजन किया जा रहा इसी क्रम में बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्र मगरधा,भारकच्छ खुर्द,डुमर में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधानसभा विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं लोक सभा चुनाव के दृष्टिकोण स्थानीय कार्य योजना को लेकर संवाद किया ।

उन्होंने शक्ति केंद्र व बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर भारतीय का सम्मान बढ़ा है मोदी जी द्वारा हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चलाएं जा रही है जो लोगों के जीवन में संजीवनी सिद्ध हो रही है । सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करने के लिए काम करें और लाभार्थियों से संपर्क कर उनके घर जाएं और उससे कहें की मोजी ने आपको राम राम कहा है । प्रत्येक बूथ पर कोई लाभार्थी छूट न जाए हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
उदयपुरा विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी को 80 हजार वोटों से जिताने का लक्ष्य और संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया है इसी लक्ष्य और संकल्प के साथ हर बूथ पर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है ।
इस बीच जिला महामंत्री नेपाल सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह चौधरी, जिला मंत्री योगेश पटेल,मण्डल अध्यक्ष रेवा सिंह गौदर, घनश्याम सिंह रघुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811