Let’s travel together.

WhatsApp ने कसी डीपफेक वीडियो पर लगाम, 4 भाषाओं में चेक कर सकेंगे यूजर

0 27

फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिर सचिन तेंदुलकर और न जानें किस-किस सेलीब्रिटी के अलावा आम लोगों को डीपफेक वीडियो का हाल ही में सामना करना पड़ा है. इन वीडियो से इन लोगों की इमेज को तो नुकसान पहुंचा. साथ में डीपफेक वीडियो से इन्हें मानिसक तनाव भी झेलना पड़ा. दरअसल जब पहली बार देश में फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आया था, तब तक बहुत से लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं था, जिसके चलते रश्मिका का इस वीडियो को बहुत से लोगों ने सच समझ लिया, लेकिन अब डीपफेक वीडियो पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने कमर कस ली है और हाल ही में डीपफेक वीडियो की पड़ताल करने के लिए वॉट्सऐप पर 4 लैग्वेंज में एक हेल्पलाइन जारी की है.

मेटा ने फरवरी 2024 में डीपफेक वीडियो की पड़ताल करने के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन जारी करने की बात की थी, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. वॉट्सऐप की ये हेल्पलाइन 4 भाषाओं को सपोर्ट करती है, जिससे भारत में वॉट्सऐप की इस डीपफेक हेल्पलाइन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. अगर आप डीपफेक वीडियो की पड़ताल खुद से करना चाहते हैं तो हम आपको यहां डीपफेक वीडियो के यूज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

अंग्रेजी सहित तीन क्षेत्रीय भाषा को करेगा सपोर्ट

वॉट्सऐप की डीपफेक हेल्पलाइन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सपोर्ट करेगी. अगर आप इन चारों भाषाओं में वॉट्सऐप के जरिए डीपफेक वीडियो की पड़ताल करना चाहते हैं तो यहां डीपफेक वीडियो की जांच करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं. जिसके जरिए आप किसी के भी डीपफेक वीडियो की आसानी से पड़ताल कर सकते हैं.

वॉट्सऐप ने पेश किया डीपफेक चैटबॉट चेकर

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने वॉट्सऐप पर डीपफेक वीडियो की पड़ताल करने के लिए एक चैटबॉट तैयार किया है. इस चैटबॉट को एक्सिस करने के लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट में +91 9999025044 सेव करना होगा, जिसके बाद आप जरूरत पड़ने पर इस चैटबॉट की मदद से किसी भी डीपफेक वीडियो की पड़ताल आसानी से कर सकते हैं. आपको बता दें वॉट्सऐप के डीपफेक चैटबॉट से आप मिनटों में डीपफेक वीडियो की पड़ताल कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में काम आएगा डीपफेक चैटबॉट

वॉट्सऐप का डीपफेक चेकर चैटबॉट देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत काम आएगा. दरअसल इस चुनाव में डीपफेक वीडियो के इस्तेमाल की बहुत ज्यादा संभावना है. राजनीतिक दल एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग और आम जनता वॉट्सऐप के डीपफेक चैटबॉट की मदद से डीपफेक वीडियो की पड़ताल आसानी से कर सकते हैं.

वॉट्सऐप डीफेक चैटबॉट से मिलेगी सटीक जानकारी

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा का दावा है कि उसके डीपफेक चैटबॉट से यूजर्स को डीपफेक वीडियो के बारे में विश्वसनीय और सटीक जानकारी मिलेगी. इस चैटबॉट का इस्तेमाल इस लिए भी आसान है, क्योंकि ये अंग्रेजी और हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा को सपोर्ट करता है, जिससे आप आसानी से वॉट्सऐप चैटबॉट पर किसी भी वीडियो के डीपफेक होने की आशंका पर चेक कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811