मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को दीवानगंज क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, नायब तहसीलदार नियति साहू,सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी, दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज से होते हुए अंबाडी के मुख्य मार्गो से होते हुए अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी से भवानी चौक दीवानगंज से होते हुए ,इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर दीवानगंज से होते हुए फैक्ट्री चौराहा से होते हुए दीवानगंज चौकी पर जाकर संपन्न हुआ। पुलिस ने रेलवे स्टेशन दीवानगंज से लेकर नई चौकी तक लगभग 6 किलोमीटर का फ्लैग मार्च निकाला। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। इस संबंध में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सजग है। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों को अपनी डयूटी ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है