-एमपी टुडे न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर
-खबर आने के बाद 8 माह से बंद निर्माण ठेकेदार ने किया प्रारंभ
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 से ग्राम सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक लगभग 4.50 किलोमीटर मार्ग 475.86 लाख रुपए से बन रहा था रोड पर पिछले सल सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। बारिश आ जाने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। इसके बाद ठेकेदार ने इस तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। बारिश से पहले पुलियों का निर्माण कर दिया गया था। बारिश बीते 8 महीने हो गए थे। ठेकेदार ने रोड पर कार्य प्रारंभ नहीं किया था रोड बनाने में काम आने वाला सामान भी ठेकेदार बारिश के बाद उठा ले गया था। बारिश के बीत जाने के बाद ठेकेदार इस रोड पर काम नहीं कर रहा था। इस रोड के बनने से 10 गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलती 10 गांव के ग्रामीण कई सालों से इस रोड के बनने का इंतजार कर रहे थे। एमपी टुडे ने 2 मार्च को ठेकेदार द्वारा इस रोड पर काम नहीं करने की खबर मुख्य रूप से प्रकाशित की थी खबर का असर हुआ ठेकेदार द्वारा गुरुवार से रोड पर काम चालू करवा दिया गया है। इस रोड के बन जाने से 10 गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।