इंदौर। श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास, इंदौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बालिकाएं एवं मातृशक्तियों की उपस्तिथि में गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में ड्राइंग, फैंसी ड्रेस, गायन, गेम्स एवं नृत्य प्रतियोगिताएं रखी गई थी *जिसमे 20 वर्ष से 80 वर्ष* तक कि मातृशक्तियों ने भाग लिया, इसमें कई मात्र शक्तियों ने जीवन मे पहली बार स्टेज व माइक पर अपनी प्रस्तुतियां दी। मातृ शक्तियों ने अलग अलग वर्ग में उत्साह से भाग लिया। मातृशक्ति ने उम्र की सीमाओं को तोड़ कर शानदार मंचीय प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री अंजना तिवारी, डिप्टी कमांडेंट 15वी बटालियन,
विशिष्ट अतिथि डॉ. भारती द्विवेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रुचिता व्यास, डॉ. नितिका व्यास उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि सुश्री अंजना तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को सोशल मीडिया एवं स्मार्ट फोन से संबंधित सुरक्षा टिप्स शेयर किए और खास तौर पर कम उम्र की बच्चियों को सतर्क और सावधान रहने के साथ अपनी संस्कृति को सहजने पर जोर दिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. भारती द्विवेदी ने महिलाओं को आज के अव्यवस्तिथ दौर में अपने स्वास्थ्य का ध्यान और दिनचर्या को ठीक करने की सलाह दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जजमेंट में श्रीमती. विनीता शर्मा ड्राइंग, श्रीमती स्वाति शर्मा, संचालिका हेलो किड्स फैंसी ड्रेस,श्रीमती भारती शुक्ला एवं श्रीमती निशा पाटील नृत्य, एवं श्रीमती पियूषा शुक्ला.ने गायन प्रतियोगिता के निर्णय में सहयोग दिया।
स्पर्धा के विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा दिए गए।अंतरराष्ट्रीय गोताखोरी में देश का प्रतिनिधित्व करने पर कु पलक शर्मा और कराटे में विशिष्ट उपलब्धि हेतु कु माही उपाध्याय का सम्मान किया गया।
महर्षि गौतम के पूजन और वंदन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शैक्षणिक न्यास के अध्यक्ष श्री जगदीश उपाध्याय एवं नगर सभा के अध्यक्ष श्री विष्णु व्यास द्वारा अतिथियों का स्वागत, कार्यक्रम समन्वयक व शैक्षणिक न्यास की कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा द्वारा न्यास के सेवा कार्य की जानकारी, संचालन श्रीमती नमिता शर्मा एवं डॉ. प्रतिभा शर्मा व आभार सुश्री शीतल शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न संस्थाओं तथा महिला संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।