जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में लाभार्थियों के घर घर जाकर किया जनसंपर्क
सी एल गौर रायसेन
लाभार्थियों की समृद्धि और मोदी की गारंटी योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी अभियान की शुरुआत की गई, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घर पहुंच कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित में कार्य योजनाओं की जानकारी दी एवं केंद्र सरकार की योजना से लाभार्थियों को अवगत कराया गया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास की भावना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों के घर-घर पहुंच कर लाभार्थियों से जनसंपर्क किया जा रहा है ।
इसी क्रम में केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान, गांव-गांव में बिजली, अयोध्या में रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा, भारत को आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं को 33% आरक्षण देने, रेल सड़क सुविधा एवं शिक्षक की सुविधा आदि प्रदान करने जैसे उद्देश्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीऔर कार्य करता लाभार्थियों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें रूबरू होकर अवगत करा रहे हैं। लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के साथ वरिष्ठ नेता धीरेंद्र सिंह कुशवाह, नगर भाजपा अध्यक्ष जीतू आदित्य शर्मा, ब्रज विश्वकर्मा, जीतू ठाकुर, आदित्य चावला सहित अनेक कार्यकर्ता लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के दौरान साथ थे।