Let’s travel together.
nagar parisad bareli

रायसेन के याकूब , अभय को गोल्ड एंव रेनू को सिल्वर मेडल मेडल 

0 15

रायसेन। चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ( अष्ट लक्ष्मी) आसाम 2023-24 में पहली बार पुरूष हाँकी ने पात्रता प्राप्त की एंव पहली ही बार स्वर्ण पदक जीता, टीम में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप के श्री अभय परिहार ने मीडफीलड में शानदार प्रदर्शन कर टीम को मज़बूती प्रदान की ।गुवाहाटी के मौलाना तैयब हाँकी स्टेडियम मे रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन पूल के पहला लीग मुक़ाबले में कड़े संघर्ष में बेंगलूरू विश्वविद्यालय से 5-4 से पराजित हो गई थी, इससे टीम और मज़बूत होकर अगले मुक़ाबले में उतरी , रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने अपने दूसरे लीग मैच में संबलपूर विश्वविद्यालय को 5-0 से पराजित किया, लीग के अंतिम मुक़ाबले में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय की रजत पदक विजेता गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को 5-4 से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया, सेमीफ़ाइनल रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय पंजाब को ट्राइब्रेकर में 5-4 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया । कल दिनांक 25.2.24 को देर रात खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन ने बेंगलूरू विश्वविद्यालय को ट्राइब्रेकर में 4-2 से पराजित कर देश की नम्बर 1 टीम होने का गौरव प्राप्त किया ।


उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश से पुरूष हाँकी में पहली बार कोई टीम ने पात्रता प्राप्त की , रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने पहली बार पुरूष हाँकी टीम बनाई, पश्चिम क्षेत्र में विजेता बनने के बाद अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हाँकी प्रतियोगिता के टॉप 8 में आने पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की पात्रता प्राप्त की और पहली बार में ही चैम्पियन बन इतिहास रच दिया ।
पुरूष वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले के पूर्व महिला वर्ग के खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में सबंलपुर विश्वविद्यालय ने आई.टी.एम. विश्वविद्यालय ग्वालियर जो कि लगातार चौथे वर्ष फ़ाइनल मुक़ाबला खेल रही थी को संघर्षपूर्ण मैच मे ट्राइब्रेकर में 5-4 से पराजित किया । आई. टी. एम. विश्वविद्यालय ग्वालियर को रजत पदक  से ही संतोष करना पड़ा ।आई टी एम विश्वविद्यालय की और से हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप की रेनू यादव ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया ।
रायसेन के स्टार शूटर श्री याकूब अहमद सिद्दीक़ी ने 50 मीटर 3री पोज़ीशन रिले में कल रात स्वर्ण पदक  जीता, याकूब का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यह पहला पदक है , याकूब पूर्व में 3 वर्षो में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 5 स्वर्ण पदक जीत चुके है ।याकूब का टीम स्कोर , याकूब -579 , अमित – 582 एंव हर्षित- 584 इस प्रकार टीम का कुल स्कोर 1745 रहा ।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहली बार रायसेन जिले के 8 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे है ।
गत तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में कु. रेनू यादव (हाँकी)ने रजत एंव कु. गंगा लावरिया (रोइंग, वाटर स्पोर्ट्स) में कांस्य पदक प्राप्त किया था ।
जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बधाई एंव शुभकामनाएँ दी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811