Let’s travel together.

कलेक्टर ने अस्पताल के पुराने जर्जर भवन को गिराने का आदेश 4 साल पहले दिये अभी तक नही हुआ अमल

0 66

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के अधिकारी अब कलेक्टर के आदेश कि भी अवहेलना करने में नहीं चूक रहे हैं इसका एक उदाहरण सांची जनपद क्षेत्र के  ग्राम दीवानगंज मैं देखने को मिला है। दीवानगंज अस्पताल के पुराने जर्जर भवन को गिराने का आदेश 4 साल पहले रायसेन कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को दिया था लेकिन अस्पताल का जर्जर भवन आज भी वैसा खडा ही है। लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहा। और तो और ये पूरा मामला क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में आता है। दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 60 साल पुराना बताया जा रहा है जो

जर्जर स्थिति में खड़ा हुआ है इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई है। जर्जर भवन के छत के ऊपर पेड़ पौधे उग आए हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकताहै। दीवानगंज स्वस्थ केन्द्र में लगभग 35 गांव के लोग अपना इलाज कराने प्रतिदिन आते हैं अस्पताल परिसर में अस्पताल स्टाफ भी निवास करता है। ऐसी स्थिति में यहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं 14 अक्टूबर 2019 को आदेश क्रमांक 6460/एस. सी.शाखा/89/2019 रायसेन कलेक्टर द्वारा इस भवन को गिराने के लिए आदेश दिया गया था। इसमें उल्लेख किया गया था कि यहां भवन रिपेयरिंग की स्थिति में नहीं है और कभी भी गिरने से जनहानि हो सकती है ऐसी स्थिति में भवन को तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया गया था। लेकिन 4 साल बीत गए अभी तक कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया गया। यहां भवन आज भी अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और स्टाफ के लिए खतरा बना हुआ है जर्जर भवन के पास ही मरीज बैठे रहते हैं। कई मरीज जर्जर भवन के पास ही अपना वाहन भी खड़ा करते हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब प्रशासन के अधिकारी नींद से जागेंगे।

इनका कहना है –

मैंने कई बार इसकी सूचना रायसेन के सीएमएचओ और सांची ब्लॉक के अधिकारियों को इस जर्जर भवन को तोड़ने का कहा है मगर अभी तक इस जर्जर भवन को नहीं तोड़ा गया अब इसकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। अगर यह जर्जर भवन नहीं तोड़ा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस जर्जर भवन के आसपास ही मरीज आकर बैठते हैं और अपना वाहन खड़ा करते हैं जर्जर भवन टूटने से अस्पताल परिसर में जगह पर्याप्त हो जाएगी जिससे मरीजों को सुविधा मिल सकेगी।
मेडिकल ऑफिसर ए .के. माथुर

जर्जर भवन से लगकर स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में इलाज कराने के लिए आसपास गाव के सैकड़ों मरीज यहां प्रतिदिन आते हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मरीजों व स्थानीय निवासियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी इस अस्पताल जर्जर भवन को आज तक नहीं गिराया जा सका। इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
गिरजेश नायक सरपंच दीवानगंज

नए अस्पताल को बने हुए कई साल हो चुके हैं इसके बावजूद भी जर्जर भवन को नहीं गिराया गया। जबकि इसी जर्जर भवन के पास ही मरीज खड़े रहते हैं अपना बहन भी मरीज खड़ा करते हैं। इस जर्जर भवन के आसपास खाली जगह पड़ी है एक तरफ नया अस्पताल बना है तीनों तरफ खाली जगह पड़ी हुई है। इस जगह पर अक्सर मरीज आकर बैठ जाते हैं अगर किसी दिन यह बिल्डिंग गिर गई तो जान माल की हानि हो सकती है।

इकबाल ख़ान स्थानीय निवासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811