UP से नाबालिग प्रेमिका को भगाकर लाए युवक ने MP में रिक्शा चालक को मारी गोली, किराया मांगने पर हुआ विवाद
सतना: यूपी से नाबालिग प्रेमिका को मध्यप्रदेश के सतना में भगाकर लाए युवक ने मामूली विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने पास आ रहे लोगों को भी पिस्टल के दम पर डराया धमकाया। घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के बनारस से नाबालिग प्रेमिका को भगाकर लाए कैफ ने ई रिक्शा चालक रज्जाक के पैर में पिस्टल से गोली मार दी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद की है। उसने वाहन को रोकने की भी कोशिश की। लेकिन लोगों को आते देख दोनों भाग जाते हैं और पूरी रात झाड़ियों में छिपे रहे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और दोनों को सुबह करीब साढ़े 4 गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पिस्टल भी जब्त की है। लड़की की उम्र 15 और युवक की 18 साल है।
गोली लगने से घायल रज्जाक ने पुलिस को बताया कि नाबालिग किशोरी के साथ आरोपी युवक कटनी जाने के लिए उसके रिक्शे में सवार हुआ था। नजीराबाद पहुंचकर जब आरोपी युवक रिक्शे से उतरकर जाने लगा, तो उससे उसने पैसों की मांग की। इस पर आरोपी युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।