Let’s travel together.

शहर से मोटरसाईकिलें चुराने वाला बाइक चोर पकड़ा गया, तीन चोरी की बाइकें बरामद

0 88

 

कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को पकड़ा है जो विभिन्न सरकारी कार्यालय और जिला न्यायालय के आसपास से लोगों की मोटरसाइकिलें चोरी करता था पिछले कई दिनों से बाइकें चोरी जाने की घटनाएं हो रही थीं। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और चेकिंग के दौरान इस आरोपी को पकड़ा। इस आरोपी के पास से चोरी गईं तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया आरोपी

शिवपुरी कोतवाली टीआई विनय यादव ने बताया शहर के विभिन्न स्थानों से पिछले दिनों कुछ बाइकें चोरी गई। इन मामलों को लेकर पुलिस लगातार बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार संदेही युवक को पकड़कर पूछताछ की थी। इस दौरान बाइक चोरी पाई गई थी। टीआई ने बताया कि पकड़े आरोपी की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। आरोपी का नाम पंकज रावत पुत्र परमाल रावत बताया गया है। चोर सिरसौद थाना क्षेत्र के पूरबढाना गांव का रहने वाला बताया गया है।

पिछले दिनों मिली थीं चोरी की 20 बाइकें

शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों भी एक बाइक चोर का पकड़ा था और उसके पास से 20 से ज्यादा बाइकें बरामद की थी। इस पकड़े गए चोर द्वारा अपने गिरोह के साथियों के साथ जिला न्यायालय व सरकारी कार्यालयों पर आने वाले लोगों की बाइकें चोरी की जाती थीं। इसके बाद पुलिस ने इस आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा था और इसके बाद से चोरी गई 20 बाइकें बरामद की थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811