– आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में 10 से 16 जनवरी तक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें 4 सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शिवाजी सदन प्रथम रमन द्वितीय तथा अशोक सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पाठ्य सहगामी क्रियाओं की संयोजिका मधु गुप्ता के निर्देशन में श्रीमती ज्योति यादव एवं रचना पाठक ने प्रश्नोत्तरी का संचालन किया शिवचरण केवट ने स्कोरर का काम किया। एमएम मिश्र ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए सफल संचालन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 10 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्शन किया गया 13 एवं 14 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता एवं 15 तथा 16 जनवरी को देशभक्ति पर आधारित काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 को
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत विवेकानंद के जीवन से संबंधित वार्तालाप,एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित छात्रों के मध्य अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने दिया है।