विदिशा ।पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब, जूआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हे।
थाना कोतवाली टी आई आशुतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टीम को अवैध शराब जुआ सट्टा की पतारसी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जुआ सट्टा की पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट रोड बिजली घर के सामने रेल की पटरियों के पास 05व्यक्ति जुआ खेल रहे है की सूचना की तस्दीक़ हेतु मुखबिर के बताए अनुसार टीम द्वारा कलेक्ट्रेट रोड बिजली घर के पास रेल की पटरियों के पास पर दविश दी गई जिसमे टीम को पांच व्यक्ति जुआ खेलते हुए को दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा मौके पर से नगदी , तांश के पत्ते एक नीले रंग की कार जप्त कर उक्त व्यक्तियों को थाने लेकर आये जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/24धारा 13(क) जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य-थाना प्रभारी आशुतोष सिंह , उप निरी दीपक राठौर, प्र आर 103 अमित सक्सेना, प्र आर 350 धर्मेंद्र शर्मा, आर 810संदीप जाट ,आर 98 होम सिंह, आर 480राघवेंद्र सिंह , आर 982रणवीर सिंह
नाम आरोपी- 1. करण कुशवाह पिता सबल सिंह निवासी ग्राम परसोरा बासौदा जिला
2. अरुण रघुवंशी पिता मुकेश निवासी ग्राम बारला थाना बासौदा जिला विदिशा
3.राजेश जैन पिता शिखर चंद जैन निवासी वार्ड नंबर 14 जैन मंदिर के पास बासौदा विदिशा
4. रोहित पिता सीताराम निवासी बासौदा विदिशा
5. आशीष पिता अशोक निवासी वार्ड नं 18 बासौदा जिला विदिशा
जप्ती माल- 52 ताश के पत्ते, 19250/- नगदी रुपए एक नीले रंग की कार कीमत 550000/-कुल ,मशरूका 569250/-जप्त किया गया