बड़ामलहरा से छतरपुर आ रही कार के ट्रेक्टर ट्राली से टकराने से हुआ हादसा
छतरपुर । आज रात्रि को छतरपुर जिला मुख्यालय के सागर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक जज की मौत हो गई जबकि दूसरे जज को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि बड़ामलहरा में पदस्थ जज ऋषि तिवारी और आशीष मथोरिया जब चार पहिया वाहन से बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे तभी सागर रोड पर मातगुआ थाना अंतर्गत चौका गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जज ऋषि तिवारी की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे जज आशीष मथोरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक इलाज जिला चिकित्सालय में करने के उपरांत उन्हें ग्वालियर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित एसपी सचिन शर्मा,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह तथा अनेक गणमान्य न्यायाधीश जिला अस्पताल पहुंचे। इस दर्दनाक सड़क हादसे मैं एक जज की मौत हो जाने से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।