Let’s travel together.

गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान

0 65

गोहरगंज रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक स्तर नशा मुक्ति अभियान साइबर अपराध से संबंधित जानकारी एवं यातायात जन जागरूकता सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों को चलाने का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी,नशे के दुष्प्रभाव नशे के कारण परिवार के टूटने बीमारी इत्यादि एवं वर्तमान में जोर शोर से चल रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना जिससे की आम नागरिक जानकारियों का लाभ उठाकर धोखाधड़ी से बच सकें नशे से दूर रह सकें एवं यातायात के नियमों का पालन कर सकें ।

अभियान के अंतर्गत आज थाना गोहरगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टाफ उप निरीक्षक नंदकिशोर पाल ,प्रधान आरक्षक शिवराज आरक्षक बृजेश ,सुमित,अंकित, द्वारा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शासकीय हायर सेकेंडरी बालक शाला एवं कन्याशाला में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं साइबर फ्रॉड के अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एव हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई हेलमेट लगाने एवं हेलमेट के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन ना चलाएं,नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना, नशे के दुष्प्रभाव नशे से होने वाली हानियां एवं परिवार का टूटना तथा साइबर अपराध मोबाइल फर्जी कॉल द्वारा जालसाजी द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके जिन से धोखाधड़ी से बचा जा सके इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा दुर्घटना होने उपरांत उसका परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि की जानकारी ग्रामीण जनों तथा वाहन चालकों को दी गई एवं नशा न करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , यातायात नियमों का पालन करने हेतु ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई । तथा आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई कि इस अभियान का हिस्सा बने स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
आदि जानकारी दी जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा , हाईवे पर वाहन चालकों को, ग्राम चौपालों,स्कूलों एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा दी जा कर प्रत्येक थाना स्तर पर निरंतर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने की घायलों की मदद पहुंचाया अस्पताल     |     तीर्थ धाम ज्ञानोदय जैन मंदिर दीवानगंज में वार्षिक खेल महोत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ     |     गीदगढ़ में कास्ट लाभांश राशि का हुआ वितरण     |     भोपाल विदिशा हाईवे से सेमरा बनखेड़ी तक बन रहे रोड पर स्कूली बच्चों से भरा स्कूल वाहन फंसा काफी मस्कत के बाद बाहर निकाला     |     टीकमगढ़ से शुरू हुई बुंदेलखंड सत्याग्रह पदयात्रा ग्राम दीवानगंज, सेमरा ,अंबाडी पहुंची     |     विश्व मेडिटेशन डे पर विशेष ध्यान का आयोजन     |     रफ्तार का कहर फिर आया सामने, बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर     |     विधानसभा में  125 करोड़ की घटिया सड़क का मुद्दा में गूंजने के बाद हुई उच्चस्तरीय जांच      |     भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प- डॉ प्रभुराम चौधरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811