अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तरफ धूम है। पूरा देश राम मय हो गया है। जैसे -जैसे दिन नजदीक आ रहा है लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं, झारखंड में भी इसे लेकर बड़ा उत्साह है। दरअसल, पलामू (Palamu) में 2 युवा भाइयों ने भगवान राम के प्रति अपने भाव और भक्ति गीत के माध्यम से प्रकट किए हैं।
“यह गीत 2 से 2.5 मिनट का होगा”
2 युवा भाई राम के ऐसे भक्त हैं जिन्होंने मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए एक गीत तैयार किया है। ये गीत जल्द ही रिलीज होने वाला है। गाने के बोल हैं…‘सजा है अयोध्या धाम जोर से बोलो जय श्री राम।’ यह गीत ओमप्रकाश और जयप्रकाश नाम के बंधुओं ने लिखा है। इसे लिखने में 1 सप्ताह का समय लगा। यह गीत 2 से 2.5 मिनट का होगा जो ओम जय ब्रदर यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रदूषण तहलका और प्रोड्यूसर ओमप्रकाश और जयप्रकाश हैं। इस गीत की शूटिंग पलामू जिले में ही हुई है।
गायक ओमप्रकाश ने बताया कि वो अपने भाई जयप्रकाश के साथ गाना गाते हैं। उनका खुद का यूट्यूब चैनल ओम जय ब्रदर्स के नाम से है। वो 4 साल से संगीत सीख रहे हैं। उनका सपना प्रोफेशनल संगीतकार बनने का है। इसके लिए वो अच्छे प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं।