साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची के सिद्धेश्वरी माता मंदिर स्तूप रोड सांची पर कलश स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा यह समारोह गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर कलश स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर कलशयात्रा हनुमान मंदिर कानाखेडा कलां से प्रातः 9 बजे शुभारंभ होगी तथा समापन सिद्धेश्वरी माता मंदिर स्तूप रोड सांची पर किया जायेगा । मंदिर समिति ने सभी नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ।