Let’s travel together.

7वीं क्‍लास के स्‍टूडेंट कर रहे थे दारु-बिरयानी की पार्टी, वीडियो वायरल होते ही मच गया हंगामा

0 29

आंध्र प्रदेश के एक लड़कों के हॉस्टल में नए साल की पूर्व शाम को जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अब काफी विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ कि कक्षा 7 के छात्र शराब की बोतलों के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं। यह घटना 31 दिसंबर की रात को अनाकापल्ले जिले के चोदावरम शहर में हुई, लेकिन वीडियो तीन दिन बाद सामने आया। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो एक रील के लिए शूट किया गया था।

वीडियो में लड़कों को अपने सामने बीयर की बोतलें रखकर भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है। उनमें से कुछ को वीडियो फिल्माने वाले व्यक्ति को चेतावनी देते हुए भी सुना जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 16 छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर बाहर निकल गए। इसके इलावा उनके साथ दो बाहरी लोग भी शामिल थे। कुछ किशोर छात्रों का समूह एक निर्माणाधीन इमारत में इकट्ठा हुआ, जहां उन्होंने बिरयानी खाई और शराब का सेवन किया।

अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केवी मुरलीकृष्ण ने खुलासा किया कि शुरुआती दावे भ्रामक थे। मुरलीकृष्ण के अनुसार, छात्रों ने कथित उत्सव के दौरान किसी भी शराब या नशीली दवाओं का सेवन नहीं किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब का सेवन हॉस्टल के बगल में रहने वाले एक AC मैकेनिक और एक कार चालक ने किया था। उन्होंने कहा, ‘घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रों ने शराब नहीं पी थी और न ही ड्रग्स लिया था।

यह सब रील बनाने के बहाने छात्र उस जगह पर बैठ गए और जब छात्र बिरयानी खा रहे थे तो वीडियो शूट किया गया।’ पुलिस ने आगे कहा कि यह घटना 31 दिसंबर को हुई थी और वीडियो मैकेनिक ने शूट किया था “घटना स्थल कोई हॉस्टल नहीं है बल्कि हॉस्टल के निकट एक निर्माणाधीन इमारत है। मुरलीकृष्ण ने कहा, हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है और अब हम वीडियो की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा, अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811