-ज़िला बीजेपी अध्यक्ष राकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
-जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का तिलक लगाकर किया स्वागत
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायसेन । जिले के गैरतगंज विकासख में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यात्रा के तहत ग्राम पंचायत गढ़ी में आईईसी वैन (प्रचार रथ) के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
प्रत्येक जनपद की दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग़ैरतगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत गढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर देहगांव मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, सरपंच गढ़ी सैयद मसूद अली पटेल, बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, उप सरपंच बृजेश कुमार जाटव, जनपद सदस्य रिज़वान खां, ऋषि राज धाकड़,जनपद सीईओ श्रीमती पूजा जैन, तहसीलदार अम्बर पंथी, चांदपुर सरपंच वीर सिंह पटेल, भगवान सिंह धाकड़, मोहन माहेश्वरी, हरिनारायण धाकड़, केके ठाकुर, करूणा गरूड़, डाक्टर सुपनिल दुबे,प्राचार्य बीएस खंगार, एस आई रामप्रसाद परते,पूना मुनिया,सचिव अभय सिंह गुर्जर, बृजमोहन जाटव, पटवारी नन्द किशोर अहिरवार, दीपक राज श्रीवास्तव, रवि चौरसिया,आफ़ताब अली,नवाब बूंटा, श्रीमती सुन्दर बाई, श्रीमती राम सुन्दरी चौकसे,शेषराम शर्मा , सूरजभान सिंह, सतीश बारपाटे,मुकेश धाकड़, ऋषभ जैन,दाऊद पटेल,रतन लाल आदिवासी, दुर्गेश यादव, सरवन प्रजापति, ज़ुबैर खां,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याण और विकास के क्षेत्र में देश व प्रदेश में और बेहतर कार्य हो तथा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के माध्यम से जनकल्याण की योजनाओं और कार्यक्रमों का अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए प्रयास किया जा रहा है कि इन योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभ से कोई भी वर्ग वंचित न रहे। ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा सभी को वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम को बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना ने भी संबोधित करते कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही शिविर में में विभिन्न विभगां द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि ऐसे पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हैं, उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। नागरिक सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में योजनाओं का लाभ ले चुके अनेक हितग्राहियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘‘ अंतर्गत योजना का लाभ लेने के पहले और योजना का लाभ लेने के बाद जीवन में आए बदलावों तथा आर्थिक उन्नति के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण
भारतीय जनता पार्टी ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने तथा स्टॉल पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी देखा।
कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच मसूद पटेल ने आभार व्यक्त बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया ने संचालन दिनेश याज्ञनिक ने किया।