Let’s travel together.

सुप्रीम फैसले का स्वागत,झीरम नक्सली हमले मे दिवंगत नेता की पत्नि की उम्मीद की किरण जागी

0 145

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

25 मईं 2013 को झीरम घाँटी में नक्सली हमले के मामले में मंगलबार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनआईए की याचिका खारिज कर छत्तीसगढ़ पुलिस को जांच की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए झीरम नक्सली हमले में शहीद धरसीवा के दिवंगत कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा की धर्मपत्नि विधायक अनिता शर्मा ने कहा है कि अब उम्मीद की किरण जागी है और अब झीरम के षड्यन्त्र का पर्दाफाश होगा।
ज्ञात रहे कि 25 मई 2013 को जब कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा झीरम घाँटी से गुजर रही थी तभी उस पर नक्सली हमला हुआ था जिसमे छत्तीसगढ़ की लगभग पूरी कांग्रेस एक तरह से समाप्त हो गई थी क्योकि इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल पीसीसी चीफ नन्दकुमार पटेल एवं उनके पुत्र के अलावा बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा सहित 30 लोग शहीद हुए थे उनमें धरसीवा के कद्दावर नेता योगेंद्र शर्मा भी शामिल थे जिनका 2013 के चुनाव में धरसीवा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था

झीरम कांड की जांच एनआईए कर रहा था लेकिन झीरम कांड के बाद 5 साल भाजपा के सत्ता में रहते इंसका खुलासा न होने पर 2018 में जब कांग्रेस सरकार बनी तो भूपेश बघेल सरकार ने झीरम कांड से पर्दा उठाने की बात कही और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था लेकिन एनआईए के दस्तावेज न देने व सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद कांग्रेस के 5 साल के राज में भी झीरम कांड का सच सामने नहीं आ सका लेकीन मंगलबार को सुप्रीम कोर्ट ने जैंसे ही एनआईए की याचिका खारीज कर छःत्तीसगढ़ पुलिस को जांच की अनुमति दी तो झीरम में अपना सुहाग गंवाने वाली योगेंद्र शर्मा की पत्नि विधायक अनिता शर्मा को भी जल्द न्याय की उम्मीद जागी
विधायक श्रीमत्ति अनिता शर्मा ने कहा कि झीरम कांड सुनियोजित राजनीतिक षड्यन्त्र था क्योकि हमले के समय मारने वालों ने नाम पुकारकर मारा था यदि यह नक्सली हमला होता तो यह नहीं कहते मारने वाले कि नन्दकुमार पटेल कौन है महेंद्र कर्मा कौन है विद्याचरण शुक्ल कौन है इस तरह नाम पुकारकर एक एक को मारा जिससे स्प्ष्ट है कि यह एक षड्यन्त्र रहा जिसका पर्दाफाश जरूरी है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसआईटी का गठन किया ताकि झीरम का सच सबके सामने लाया जा सके लेक़ीन एनआईए ने दस्ताबेज नहीं दिए और सुप्रीम कोर्ट चले गए लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सबको न्याय मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811