शांति पूर्ण हुआ मतदान सभी का भाग्य मशीनों में हुआ बंद
बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
-भाजपा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।
सांची विधानसभा 142में 75.05, सिलवानी विधान सभा में 76.20, उदय पुरा विधान सभा में 73.35तो वहीं सांची विधानसभा में 68.23% मतदान किया गया।
प्रमुख राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने रही सिलवानी से पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत एवं देवेन्द्र पटेल के वीच कड़ा मुकाबला रहा वहीं उदयपुरा विधान सभा में नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं देवेन्द्र पटेल के वीच उतार चढ़ाव के साथ कड़ा मुकाबला रहा।इसी के साथ भाजपा मंत्री सुरेंद्र पटवा के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के युद्ध में सबकी नजरें टिकी हुई है।तो कांग्रेस से भाजपा का दामन थामनेवाले मंत्री प्रभुराम चौधरी का मुकाबला डा.सीपी गौतम का चर्चा में वना रहा।अब सभी मुकाबला का भाग्य आज मशीनों में वन्द हो गया अब देखना यह है कि किसका भाग्योदय होना है।
सिलवानी विधान सभा में दो पक्षों में हुआ विवाद भी राजनीति को नये मोड़ पर ला सकता है वहीं उदयपुरा क्षेत्र में कांग्रेस के वटवृक्ष जाने जाने वाले लम्बे अरसे से कांग्रेस को ताकत देनेवाले पूर्व मंत्री के पुत्र ने राजनीति में हलचल पैदा कर नया मोड़ दे दिया उसका असर भी कम नहीं देखा जा सकता है।जो भी हो अब सभी अपने-अपने भाग्य ओर कड़ी मेहनत पर भरोसा कर 3दिसम्वर का इन्तजार कर रहे हैं।