मंडीदीप रायसेन। भोजपुर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में प्रचार ने एकदम गति पकड़ी..उनकी बहू श्रीमती नीतू भास्कर पटेल एवम उनकी बिटिया श्रीमती श्रेया पटेल पोंदा ने वार्ड नंबर 11 में जोरदार जन संपर्क करते हुए..क्षेत्र वासियों को विधायक पटवा पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि श्री पटेल को एक बार मौका दीजिए..कांग्रेस विकास की नई इबारत इस क्षेत्र में लिखेगी।जन संपर्क के दौरान बड़ी संख्या में करकर्ता गण उपस्थित रहे।जन संपर्क में
करकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।।
जन संपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश राय,जीवन चौकसे,पप्पू भाई,रफ्फू चाचा,कविता लोहवंशी, प्रवीण बसिया ,निशा सिंह, अंजनी राय, महेंद्र किरार,देव चंद कुशवाह राजीव चौहान,दीपक खत्री,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।।