रायसेन । सागर भोपाल तिराहे से महामाया चौक तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत निकाली रैली रायसेन नगर के सागर भोपाल तिराहे से महामाया चौक गांधी प्रतिमा तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रैली का आयोजन किया गया और इस रैली को कांग्रेस के कई वक्ताओं ने संबोधित भी किया।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा देश से नफरत को मिटाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 किलो मीटर तक जो यात्रा निकाली थी उसे यात्रा को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है और और इसी तारतम्य में यह वर्षगांठ मनाई जा रही है।