मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर शाहपुर जोड़ पर आयशर ट्रक ने सवारी ऑटो को पीछे से मारी टक्कर जिस ऑटो में बैठे तीन लोग घायल हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे18 बेरखेड़ी चौराहे के पास शाहपुर रोड पर आयशर मिनी ट्रक ने आगे चल रहा ऑटो सवारी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो में बैठे 3 लोग घायल हो गए सोमवार को विदिशा निवासी फरियादी जावेद खान अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ भोपाल अपने ऑटो में काम कराने लिए जा रहे थे कि जैसे ही भोपाल विदिशा हाईवे बेरखेड़ी चौराहे के पास शाहपुर जोड़ पर पहुंचे तो कटनी से तार फेंसिंग के तारों का बंडल लेकर भोपाल जा रहे आयशर मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ऑटो पलट गया ऑटो में सवार जावेद खान उनकी पत्नी और एक बेटा घायल हो गया जिन्हें प्राइवेट वाहन से विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा वही फरियादी जावेद की रिपोर्ट पर आयशर मिनी ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस ने 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है