कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ने कु. अंजना को राष्ट्रध्वज सौपकर शुभकामनायें देते हुये किया रवाना
रायसेन। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम सेमरी, दीवानगंज की कु. अंजना यादव यूरोप के सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्बुस पर फहरायेगी तिरंगा । जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ने कु. अंजना को राष्ट्रध्वज सौपकर शुभकामनायें देते हुये किया रवाना ।
जिले की ख्याति प्राप्त पर्वतारोही कु. अंजना यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्बुस जो कि रूस देश की ओर क्लाइंम्ब कर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरायेगी ।
जिला कलेक्ट्रेट सभाग्रह में जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे द्वारा कु. अंजना यादव को राष्ट्रध्वज सम्मान पूर्वक सौपते हुये माउण्ट एल्बुस के आरोहरण की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री विकाश शहवाल, मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी, श्री जलज चतुर्वेदी सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे एवं सभी कु. अंजना को सफलता हेतु शुभकामनायें दी है ।
उल्लेखनीय है कि कु. अंजना यादव ने 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट पर राष्ट्रध्वज तिरंग फहराया था । कु. अंजना यादव माउण्ट फ्रेण्डशिप पीक 17346 फीट, माउण्ट रैनो पीक 16023 फीट, माउण्ट एवरेस्ट बेस केम्प 17598 फीट, माउण्ट गोकू पीक 17929 फीट, माउण्ट पतालशू पीक 13800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक आरोहण किया है ।