अब पूर्व विधायक भागवतसिंह का ड्राईवर पेड़ पर लटका मिला,तीन दिन पहले ही पूर्व विधायक की हुई थीं संदिग्ध परिस्थियों में मौत
बरेली रायसेन।पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की मौत में नया मोड़ उनका निजी ड्राइवर 3 दिन बाद बरेली तहसील के ग्राम मांगरोल मैं नर्मदा तट के नजदीक बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला मृतक का नाम बिहारीलाल केवट ग्राम अलीगंज निवासी 3 दिन पहले बरेली उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के 3 बार विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की भी हुई थी संदिग्ध मौत पूर्व विधायक की मौत भी गिरने के कारण चोट लगने से बताई जा रही थी लेकिन उनके गले में बने सुराख से नगर में चर्चा का विषय और संदेह की नजरों से इस घटना को दिखा जा रहा था