होली उत्सव के भव्य जुलूस में दिखी एकता भाईचारे की अनूठी मिसाल
सी एल गौर
रायसेन । होली उत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को जिला मुख्यालय रायसेन में रंगों का त्योहार होली धूमधाम के साथ एकता एवं भाईचारे की मिसाल को कायम रखते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया। शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल जुलूस
निकाला गया जोकि सागर मार्ग होते हुए भोपाल सागर तिराहा पहुंचा जहां जमकर लोगों ने रंग गुलाल उड़ाते हुए बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरकते हुए आनंद लिया जुलूस रामलीला गेट, महामाया चौक सांची मार्ग, माता मंदिर चौराहा होते हुए पुरानी बस्ती में मालीपुरा, तीपट्टा बाजार, राम जानकी मंदिर, पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद के सामने से होकर चोपड़ा मोहल्ला पहुंचा यहां से भोपाल मार्ग नया बस स्टैंड होते हुए गंज बाजार से होकर वापस महामाया चौक पर जुलूस का समापन किया गया। होली के जुलूस का शहर के लोगों ने भी रंग गुलाल, पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली पर्व की
शुभकामनाएं दी। जैसे ही जुलूस पुरानी बस्ती में पहुंचा वहां मौजूद मुस्लिम त्योहार कमेटी के पदाधिकारियों ने भी एकता एवं भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया एवं होली उत्सव की गले मिलकर शुभकामनाएं दी और पदाधिकारी जुलूस के साथ रहे। पुरानी बस्ती स्थित किन्नर समाज के लोगों ने भी पुष्प वर्षा के साथ गुलाल उड़ाते हुए होली के जुलूस का जमकर स्वागत किया।
जुलूस में काफी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए जुलूस में उड़ते रंग गुलाल और फूलों की वर्षा से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मथुरा वृंदावन और ब्रज की होली हो रही हो। लोग जुलूस में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे। जुलूस में ढोल धमाके नगाड़े और डीजे भी शामिल रहे जो भी होली उत्सव पर आधारित फाग गीतों की धुन बजाते हुए साथ चल रहे थे। होली के जुलूस में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, महेश श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, रामकुमार साहू, जमुना सेन, राजेंद्र सिंह राठौर, मनोज अग्रवाल, बबलू ठाकुर, कैलाश पहलवान, शैतान सिंह पवार, कन्हैया लाल सूरमा, लीला सोनी, शिवजीत राठौर,मोहन चक्रवर्ती, मनोज यादव, कैलाश ठाकुर,नरेंद्र माहेश्वरी, वीरेंद्र गौर, कंछेदी चक्रवर्ती, संघर्ष शर्मा,मूलचंद कुशवाहा, मनोज चौरसिया, अरुण महाराज, राधेश्याम सराठे, राहुल करण, सूर्या सेन, संजीव शर्मा, लीला चक्रवर्ती, अशोक मांझी, अशोक नाविक, बाबूलाल चक्रवर्ती,गिरिजेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी होली के जुलूस में शामिल हुए।
होली जुलूस के समापन अवसर पर महामाया चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए होली उत्सव की शुभकामनाएं दी एवं जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर मौजूद मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष फरहान खान ने भी सभी हिंदू भाइयों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी और लोगों से गले मिलकर होली की बधाई भी दी।
जुलूस में मुस्तैद रहे जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल
होली उत्सव के उपलक्ष में निकाले गए जुलूस के दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे, तहसीलदार एपी सिंह पटेल एवं पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी आदिति भावसार, थाना प्रभारी आशीष सप्रे सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा । इस प्रकार से प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस बल का भी जुलूस के दौरान सराहनीय सहयोग रहा।