राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियों के बंद होने से निर्माण श्रमिकों की आजीविका रुक गई है. इसे ही देखते हुए सरकार ने सभी को सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
होली के उत्सव से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी के 83 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों को 41.90.करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके खाते में भेजी है. सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 83,183 निर्माण श्रमिकों के खातों में 5-5 हजार
रुपये की अनुदान राशि भेजी गई है. श्रमिकों को रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी न होने के कारण सहायता राशि नहीं मिल पाई थी. पिछले साल नवंबर में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में निर्माण गतिविधियों को बंद कर दिया गया. जिससे निर्माण श्रमिकों की आजीविका के साधन बंद हो गए.
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861