Let’s travel together.
Ad

मोहल्ले में कबाड़ की दुकान रहवासियों के लिए बनी मुसीबत

21

भोपाल। अवधपुरी क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ की दुकान से आसपास के रहवासी परेशान हैं। दरअसल जिस स्थान पर यह दुकान है, उसके चारों तरफ रहवासी क्षेत्र है। वहीं गलियां भी संकरी है। इधर कबाड़ की दुकान में नगर निगम के कचरा वाहन भी दिनभर कबाड़ बेचने के लिए जाते हैं, जिससे गलियों में ट्रैफिक जाम लग जाता है। स्कूली वाहन व रहवासियों को निकलने की जगह नहीं बचती है।

वल्लभ नगर में रहने वाले अमित रघुवंशी ने बताया कि कालोनी में तीन कबाड़ की दुकानें हैं। जिसमें दिनभर वार्ड 60 और 61 के एक दर्जन से अधिक कचरा वाहन कबाड़ बेचने के लिए पहुंचते हैं। इससे दोपहर 12 से एक बजे के बीच प्रतिदिन यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। रहवासी इन गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने के लिए कहते हैं, तो आए दिन विवाद की नौबत बनती है। ऐसे में रहवासियों ने स्थानीय पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों से भी शिकायत की है। लेकिन अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई।

दुर्गंध से परेशान रहवासी, संक्रमण का खतरा भी बढ़ा

मोहल्ले में तीन-तीन कबाड़ की दुकान होने से आसपास दुर्गंध फैलती है। जिससे रहवासियों को संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं इन दुकानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है, ऐसे में इन दुकानों के सामने से महिलाओं व लड़कियों का निकलना भी मुश्किल हो गया है।

वल्लभ नगर में तीन कबाड़ की दुकानें हैं, इनमें एक पूर्व पार्षद की भी है। नगर निगम के कचरा वाहन चालकों से इनकी पुरानी सांठगांठ होने से ये लोग कबाड़ बेचने इसी दुकान में आते हैं।

– दीपक बागोरा, रहवासी, वल्लभ नगर

रहवासियों ने कबाड़ दुकान की शिकायत की है। हमने इसको लेकर कचरा वाहन चालकों को भी समझाइश दी है। यदि फिर भी सुधार नहीं होता तो संबंधित दुकान व वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

– राकेश शर्मा, एएचओ, जोन क्रमांक – 14

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811