Let’s travel together.

जिया शंकर की रियल एज जानकर हैरान रह गए जद हदीद दिए ऐसे रिएक्शन

25

 बिग बाॅस ओटीटी के सीजन 2 में दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। आए दिन घरवालों के बीच होने वाले ड्रामे को लोग खूब एंजाॅय कर रहे हैं। शो में जद हदीद और जिया शंकर के बीच काफी क्लोज रिश्ता बन गया है। जद, जिया को हमेशा अपनी बेटी की तरह ट्रीट करते हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में जिया की रियल एज जानकर जद काफी हैरान रह गए।

दरअसल शुक्रवार के एपिसोड में पूजा भट्ट और जिया शंकर के बीच लड़ाई हो जाती है। उस लड़ाई में पूजा, जिया को काफी अपशब्द कहती हैं। दोनों के बीच तीखी बहस के बाद पूजा भट्ट, फलक नाज, अविनाश सचदेव और जद हदीद के साथ बातचीत करती हैं। इस बातचीत के दौरान जिया शंकर की उम्र का जिक्र होता है, जिसे सुनकर जद हैरान रह जाते हैं।

जद हदीद ने दिए ऐसे रिएक्शन

जब जिया की उम्र का अंदाजा लगाया जाता है कि फलक और अविनाश बताते हैं कि जिया 29 या 30 साल की हैं। ये सुन जद शाॅक हो जाते हैं। इसके बाद जद हदीद कहते हैं कि वह जिया को 21 या 22 साल की समझ रहे थे। वे खुद 38 साल के हैं, इसलिए उन्होंने जिया को बेटी की तरह ट्रीट किया था। इस बात पर पूजा कहती हैं कि ये जिया की रणनीति है कि हर कोई उससे बच्चे की तरह व्यवहार करे। यह उसका गेम है। जिस पर जद हदीद कहते हैं मैं बेवकूफ की तरह महसूस कर रहा हूं।

अविनाश पर भड़कीं मनीषा

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। वहीं मनीषा रानी बिग बाॅस के घर में पहली बार कैप्टन बनी हैं। कल के एपिसोड में देखा गया कि अविनाश अपना बिस्तर नहीं बनाते हैं और किसी और को भी उनका बेड छूने से मना कर देते हैं। इस बात पर मनीषा भड़क जाती हैं और दोनों के बीच जमकर बहस होती है। जिस पर न्यू वाइल्ड कार्ड अभिषेक मल्हान अपनी दोस्त मनीषा की साइड लेकर अविनाश से भिड़ जाते हैं। जब अभिषेक, मनीषा को समझाते हैं तो वे उन्हीं पर भड़क जाती हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811