Let’s travel together.

नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर स्कॉटलैंड को हराकर विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

37

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वर्ल्ड कप के लिए टॉप 10 टीमों में शामिल हो गया है। अब नीदरलैंड्स का पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि 11 नवंबर को उसे भारत के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलेगा।

बेस डी लीडे का शानदार प्रदर्शन

क्वालीफायर्स के सुपर सिक्सेज मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेस डी लीडे ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 40 रनों की अहम पारी खेली।

नीदरलैंड्स का सफर

नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर्स मैचों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उसने यूनाइटेड स्टेट्स और नेपाल को हराया। इनका वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा और श्रीलंका के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर वापसी करते हुए इस टीम ने ओमान और स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स का विश्व कप 2023 में पहला मैच पाकिस्तान से होगा, जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811