-शिवराज सरकार केंद्र की मोदी सरकार के मंसूबों पर फिर रहा पानी
शिवलाल यादव रायसेन
जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत सांचेत के ऑफिस में मंगलवार को सुबह ताले लटके मिले ताले।सांचेत गांव के जरूरतमंद लोग कामकाज के लिए भटकते नजर आए।सरपंच कल्याण सिंह लोधी बोले इस दौरान सुबह सांचेत की बिजली गुल थी।इसीलिए पंचायत सचिव खेमचंद पटेल रोजगार सहायक सचिव हरि नारायण लोधी पंचायत भवन सांचेत में ताले लटकाकर कहीं चले गए होंगे।जबकि शासन प्रशासन के सख्त आदेश और नियम है कि मंगलवार को जनसुनवाई के लिए पंचायत भवन खुलना चाहिए।ताकि जरूरतमंद लोग अपनी शिकायत अर्जी लेकर जा सकें।